वियतनाम में 30 हजार दर्शकों की मौजूदगी में हुआ फुटबॉल मैच

वियतनाम में 30 हजार दर्शकों की मौजूदगी में हुआ फुटबॉल मैच

वियतनाम। कोरोना संक्रमण की वजह से दुनियाभर में बिना फैन्स के सभी खेल और टूर्नामेंट शुरू हो रहे हैं। वहीं, वियतनाम में 50 दिन बाद दर्शकों की मौजूदगी में फुटबॉल की वापसी हुई। यहां की प्रोफेशनल फुटबॉल लीग में तीन लीग मुकाबले खेले गए। एक मैच में तो करीब 30 हजार दर्शक स्टेडिम में मौजूद थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी नहीं किया गया। दर्शक एक-दूसरे के बिल्कुल करीब बैठे थे। ज्यादातर लोगों ने मास्क भी नहीं पहने थे। स्टेडियम में एंट्री करने से पहले जरूर दर्शकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी।

दर्शकों ने कहा कोरोना से नहीं डरते मैच देखने पहुंचे एक दर्शक ने कहा कि अगर हम कोरोना से डरते तो मैच देखने ही नहीं आते। हमारे देश में कोरोना से लड़ने के जो उपाय अपनाए गए, वो लोगों को स्वस्थ रखने में सफल रहे। इसलिए अब लोग घर से निकलकर स्टेडियम आ रहे हैं।