ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के लिए आइसोलेशन सेंटर बन सकता है होटल

ऑस्ट्रेलिया  में भारतीय टीम के लिए आइसोलेशन सेंटर बन सकता है होटल

एडिलेड । भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 42 मिलियन डॉलर ( करीब 323 करोड़ रुपए) से तैयार हुए नए ओवल होटल में ठहराया जा सकता है। कोरोनावायरस के चलते टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए 138 रूम का यह होटल आइसोलेशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। यह ओवल होटल सितंबर में खुल सकता है। भारतीय टीम को अक्टूबर से जनवरी तक का लंबा ऑस्ट्रेलिया दौरा करना है।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होना है सीरीज मैच

इस दौरान भारतीय टीम को सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया  के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप होना है। फिर नवंबर से जनवरी तक दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज कोरोनावायरस के कारण रद्द होती है, तो ऑस्ट्रेलिया  को टीवी से मिलने वाले 300 मिलियन डॉलर (करीब 2306 करोड़ रुपए) राजस्व का नुकसान होगा।

विदेशियों को 14 दिन क्वारेंटाइन में रुकना जरूरी है।  

 एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रस्ताव दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (एसएसीए) के प्रमुख कीथ ब्रेथशा ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) प्रमुख केविन रोबर्ट्स के सामने रखा था। साथ ही अन्य टीमों के क्वारेंटाइन के लिए कंगारू आइलैंड और रोटनेस्ट आइलैंड के नाम पर विचार किया जा रहा है। साथ ही भारतीय टीम के लिए सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का इंतजाम किया जा रहा है। नियम के मुताबिक विदेशियों को 14 दिन क्वारेंटाइन में रुकना जरूरी है।

टी20 में अब भी अहम भूमिका निभा सकता हूं : कार्तिक

नई दिल्ली। दिनेश कार्तिक जानते हैं कि विश्व कप 2019 में लचर प्रदर्शन के कारण उन्हें एकदिवसीय टीम से बाहर किया गया, लेकिन टी20 टीम से बाहर होना उन्हें पच नहीं पा रहा है। उन्हें लगता है कि वह अब भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। कार्तिक ने अपने 15 साल के करियर में 26 टेस्ट, 94 एकदिवसीय और 32 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह समय समय पर वापसी करते रहे हैं लेकिन 34 वर्षीय खिलाड़ी के लिए फिर से वापसी करना मुश्किल है।