अपनों के लिए, सबके लिए जनता करेगी कर्फ्यू

अपनों के लिए, सबके लिए जनता करेगी कर्फ्यू

I Am Bhopal। हिंदुस्तान में संकट की घड़ी जरूर है लेकिन लोगों की क्रिएटिविटी अभी भी निखर कर सामने आ रही है। कोरोना पर कई सारे गाने बन गए हैं। भाषा कोई भी हो सिंगर कोई भी हो, कोरोना पर बन रहा हर गाना लोगों का पसंद आ रहा है। वहीं सिटी के यंग आर्टिस्ट राशीश प्रसाद ने रविवार को प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ्यू की देश वासियों से अपील की है। इसी को ध्यान रखते हुए उन्होंने भोपाल के सभी शहरवासियों से एक अनोखे अंदाज में गाना गाकर अपील की है। उन्होंने इससे पहले 2018 में भी एक सोशल मैसेज देता गाना बनाया था जिसे काफी पसंद किया गया था। इस वीडियो को शनिवार को अपलोड करने के बाद अभी तक फेसबुक, इंस्टाग्राम पर 1000 से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है।

जनता से गाने के साथ कर रहा हूं अपील

सिंगर राशीश प्रसाद ने बताया कि उन्हें यह आइडिया एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराते हुए आया था। जब उन्होंने देखा कि वेंडर बिना मास्क के काम कर रहा है। जब मैंने उनसे अपील की तब उन्होंने नजरंअदाज किया। मुझे वहां से आइडिया आया कि ऐसा गीत बनाना चाहिए कि लोगों को जनता कर्फ्यू के लिए मैं अपील भी कर सकू और लोग समझ भी सके। लोगों के रिस्पॉन्स से लग रहा है कि रविवार को देश के प्रधानमंत्री मोदी की अपील माने।

यह हैं गाने के लिरिक्स

यहां वहां सब जगह देख लिया है

घर से ज्यादा कुछ सेफ नहीं है 80 नहीं 100 नहीं सबको समझाना है

घर पर रहना है कर्फ्यू यहीं है तुम रहो घरों मैं सेफ्टी की बात है

सुबह के 7 से रात 9 की बात हैं

22 मार्च को है जनता कर्फ्यू कोरोना मिटेगा तो बच पाएगा तू अपनो के लिए, तुम सब के लिए

जनता करेगी कर्फ्यू ... एक दिन की बात,हम सभी हैं साथ।