कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली में बन रहा प्लाज्मा बैंक

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम प्लाज्मा बैंक बनाने जा रहे हैं, जिससे कोरोना मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी। उनका कहना है कि इस वक्त प्लाज्मा थेरेपी से राहत मिल रही है, लेकिन डोनर खोजना मुश्किल होता है। उन्होंने कोरोना से ठीक हुए लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा डोनेट करें।
प्लाज्मा थेरेपी से बची जान, डोनेट करूंगा: सत्येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि प्लाज्मा थेरपी ने कोरोना से मेरी जान बचाई है। जैन ने कहा कि मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं प्लाज्मा डोनेट करूंगा।
महाराष्ट्र में प्रोजेक्ट प्लेटिना का उद्घाटन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना के गंभीर रोगियों के उपचार के लिए प्रोजेक्ट प्लेटिना का उद्घाटन किया है। यह दुनिया का सबसे बड़ा प्लाज्मा थेरेपी ट्रायल होगा।