पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने कहा, मैं एक साल और खेल सकता था

पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने कहा, मैं एक साल और खेल सकता था

नई दिल्ली। भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक जवागल श्रीनाथ ने वर्ष 2003 वर्ल्ड कप के बाद तब संन्यास ले लिया था, जब उन्होंने 11 मैचों में 16 विकेट चटकाए थे। श्रीनाथ तब अच्छी फॉर्म में थे। अब श्रीनाथ ने कहा है कि उस समय उन्होंने महसूस किया कि वह एक साल और खेल सकते थे। श्रीनाथ के वनडे में 315 और टेस्ट में 236 विकेट हैं। श्रीनाथ ने कहा कि मेरे हाथ और घुटने कमजोर हो चुके थे। तब जहीर और नेहरा टीम में थे और जब मैं खेलता था, तो दोनों में से किसी एक को मौका मिलता था। श्रीनाथ ने कहा कि अगर केवल दो ही गेंदबाज खेलते थे, तो मैं मुश्किल महसूस करता था