गौतम नगर में पूर्व विधायक ने किया सीसी रोड का भूमिपूजन
Inaugaration

ग्वालियर। पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने वार्ड -23 के अंतर्गत गुरूवार को गौतम नगर में चार लाख रुपए की लागत से बनने जा रही सीसी रोड का भूमिपूजन किया। मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि पिछले काफी समय से सड़क की शिकायत की जा रही थी। क्षेत्रवासी उबड़ खाबड़ हो चुकी सड़क के कारण परेशान थे। अब इस सड़क निर्माण के हो जाने के बाद क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी और बारिश से पहले इस सड़क के निर्माण हो जाने से राहत मिलेगी।