पूर्व सांसद जयश्री बैनर्जी ने पौधा रोपकर मनाया अपना जन्मदिन

जबलपुर । पूर्व सांसद जयश्री बैनर्जी ने अपना जन्मदिन पौधा रोपकर मनाया। इस दौरान उन्होंने संदेश दिया है कि हम सब अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाए। जिससे जीवन में हरियाली बनी रहे एवं मनुष्य का शरीर स्वस्थ्य रहेगा और जीवन दीघार्यु होगा। इस अवसर पर डॉ.एके सुधांशु,बीडी दत्ता,डीजे पुरुकायस्थ, रुपनाथ बैनर्जी,रुपा बैनर्जी, अंशुमान शुक्ला, रीना दत्ता, कंदला भाटिया, मंतु पहलवान, राजेश बेन, आशीष पटेल सहित वेब मेमोरियल नर्सरी स्कूल का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।