चार माह के बिजली बिल माफ किए जाएं

forgiven

चार माह के बिजली बिल माफ किए जाएं

ग्वालियर। कोरोना महामारी के दौरान चार महीने का बिजली का बिल सभी लोगों का सरकार द्वारा माफ किया जाए और इस अवधि के सभी बिल माफ किए जाएं। यह बात कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने कही। वे शुक्रवार को विनयनगर बिजली घर पर धरना दे रहे थे। सुनील शर्मा ने कहा कि लॉक डाउन में आमजन आर्थिक रूप से बर्बाद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग, धंधे, व्यापार, चौपट हो चुका है। प्रदेश सरकार लोगों को अनाप-शनाप बिजली के बिल देकर उनकी कमर तोड़ रही है। कांग्रेस सरकार ने बिजली के बिलों में आमजन को बड़ी राहत दी थी। इन दिनों लोगों के सामने रोजी-रोटी के लाले पड़े हुए हैं। अगर बिल माफ नहीं किए गए कांग्रेस को आंदोलन के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा। धरना स्थल पर विकास जैन, राजू भदौरिया, माठू यादव, अतुल जैन, अनामिका शर्मा, नवीन भदकारिया, मुनेन्द्र भदौरिया, प्रदीप वाजपेयी, बबलू शर्मा, गौरव शर्मा, राजेन्द्र बाथम, मनीष राजपूत सहित काफी लोग मौजूद थे।