किराना संचालक के परिवार में चार और संक्रमित आए
corona

ग्वालियर। कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को बारह मरीज पॉजिटिव आए हैं। इनमें दस मरीज नए हैं। इन नए मरीजों में चार मरीज किराना संचालक के परिजन हैं। इनके परिजनों के छह सैंपल गए थे इनमें चार पॉजिटिव मिले हैं। उधर दूधिया के परिवार की एक महिला भी संक्रमित निकली। शुक्रवार को दस नए मरीज पॉजिटिव आने से चिंता की लकीरें बढ़ने लगी हैं। हालांकि यह सभी मरीज वे हैं जिनकी हिस्ट्री या तो ट्रेवल है या फिर संक्रमित व्यक्ति से कांटेक्ट की। गुरुवार को पॉजिटिव आए किराना संचालक के छह परिजनों के सैंपल गए थे लेकिन इनमें चार लोग संक्रमित निकले। जिस दूधिया को लेकर रार फैला है उसके परिवार की महिला सदस्य भी संक्रमित दर्ज की गई। इस महिला ने मायके में जाकर सैंपल दिया था।
दिल्ली से आए दो पॉजिटिव
दिल्ली से दो रोज पहले दो मरीज लौटे थे जांच में दोनों पॉजिटिव आए हैं। इनमें एक मरीज एक हफ्ता पहले आया था और दूसरा दो दिन पहले। 3 जून को अहमदाबाद से आया युवक भी पॉजिटिव आया है। इसके अलावा एक अन्य महिला भी पॉजिटिव दर्ज हुई है। उधर डबरा के ठाकुर बाबा रोड के दो मरीजों की रिपोर्ट पुन: पॉजिटिव दर्ज हुई है।
अपर आयुक्त के परिवार को किया क्वारेंटाइन
कोरोना के चलते सावधानी रखने का शासन-प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी है। यही कारण है कि निगम में अपर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव के व्यापक संक्रमण वाले क्षेत्र भोपाल से आए परिवार ( पत्नी, बेटी व बेटे) को संदिग्ध मानकर जांच के फेरे में ले लिया है। साथ ही उनके डीबी सिटी स्थित आवास में ही उन्हें क्वारेंटाइन किया जा रहा है। जानकारों की मानें तो जिस वाहन से वे आए थे, वह उन्हें छोड़कर वापस भोपाल जा चुका है और अपर आयुक्त के निवास स्थल पर ही उनके परिवार को निगरानी में रखने की व्यवस्था की गई है।
शहर के अंदर के 6 चैक प्वॉइंट बंद करने के आदेश
महामारी के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा जिले के प्रवेश स्थल पर व्यक्तिगत मेडीकल जांच हेतु चैक प्वॉइंट स्थापित किए थे। इनमें से 6 चैक प्वॉइंट बंद करने के आदेश कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जारी किए हैं। कलेक्टर ने 4 चैक प्वॉइंट चालू रखने के आदेश भी दिए हैं। जिन चैक प्वॉइंटों को बंद किया जा रहा है, उनमें बेला की बावड़ी विक्की फैक्ट्री, चितौरा, बेहट, चिरवाई तथा ट्रांसपोर्टनगरशामिल है। जो चैक प्वॉइंट चालू रहेंगे उनमें सिंध पुल डबरा, महाराजपुरा बरेठा, निरावली तिराहा तथा मोहना शामिल हैं।