बैरागढ़ में चार नए संक्रमित मरीज मिले, अब तक मिल चुके हैं 67 पॉजिटिव मरीज

भोपाल । जिले का बैरागढ़ क्षेत्र इन दिनों संक्रमण की चपेट में आ गया है। क्षेत्र में रविवार को चार नए मरीज मिले हैं। इस तरह क्षेत्र में अब तक 67 मरीज हो गए हैं। इसमें से 42 अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 25 डिस्चार्ज हो चुके हैं। बीते पांच दिनों में इस क्षेत्र में 13 मरीज मिले हैं। यह आंकड़ा साफ दर्शाता है कि बाजार खुलने के बाद क्षेत्र में तेजी से संक्रमण बढ़ा है। 4 नए पॉजिटिव में वन ट्री हिल्स के दो तथा दो बैरागढ़ की सीपीआर कालोनी के रहवासी हैं। ईदगाह हिल्स स्थित प्रिंस कॉलोनी में रविवार को फिर चार नए मरीज मिले हैं। दो दिनों में यहां 9 मरीज मिल चुके हैं। जिले में रविवार को 21 मरीज सामने आए। इस तरह मरीजों की संख्या 2676 हो गई है। इधर रविवार को तीन अस्पतालों से 68 मरीज डिस्चार्ज हुए। इसमें हमीदिया से 7, होम्योपैथी अस्पताल से 25 और निजी अस्पताल से 36 व्यक्ति शामिल हैं।
पॉजिटिव निगम कर्मी कई दफ्तरो में करता था ड्यूटी
नगर निगम के जोन-12 सफाई कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकला है। कर्मचारी का सैंपल आईएसबीटी स्थित ननि कार्यालय में हुआ था। यह अन्य नगर निगम के वार्ड कार्यालय में ड्यूटी करता है। इसके पॉजिटिव आने की खबर मिलने के बाद तहसीलदार एमपी नगर की टीम इसे लेने आईएसबीटी पहुंची, जब वह वहां नहीं मिला तो उसके घर से उसे लेकर अस्पताल भिजवाया।
13 पुराने मरीजों की रिपोर्ट फिर से आई पॉजिटिव
भोपाल में रविवार को 34 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन इसमें से 13 मरीज पुराने हैं, जिनको अस्पताल में इलाज लेते हुए 8 से 10 दिन बीत चुके हैं। इनके दोबारा सैंपल कराए गए। दूसरी जांच में भी वे पॉजिटिव ही निकले। वर्तमान में ये सभी मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और अपना इलाज करा रहे हैं। इस तरह जिले में 21 नए मरीज ही कोरोना संक्रमित मिले हैं।
बाजार खुले और 24 नए क्षेत्र में बढ़ा कोरोना
भोपाल में अनलॉक 1.0 के तहत खोले गए बाजार का असर दिखने लगा है। बीते 21 दिनों में जहां 1000 से अधिक कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। 24 ऐसे नए क्षेत्र सामने आए हैं, जहां तेजी से संक्रमण फैला है। इसमें बाणगंगा में 65 के मरीज मिले हैं। वर्तमान में 48 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। यही स्थिति अन्य क्षेत्रों की है। वर्तमान में 24 क्षेत्रों में एक्टिव मरीजों की संख्या 7 से कम नहीं है। इन क्षेत्रों में एक से 5 जून तक कुछ मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
क्षेत्रवार एक्टिव पेशेंट
बाणगंगा 48
सुदामा नगर ऐशबाग 27
महामाई का बाग 27
ईडब्ल्यूएस कोटरा 25
जय भीम नगर 21
मेडिकल स्ट्रीट, हनुमानगंज 19
बिहारी मोहल्ला 18
शाहीन अपार्टमेंट, बुधवारा 16
संजय नगर ईरानी डेरा 14
संजय नगर शाहजहांनाबाद 14
मरघटिया मंदिर के पीछे 12
कुम्हार मोहल्ला मिसरोद 11
प्रियदर्शनी नगर 10
आरा मशीन बैरागढ 09
न्यू इतवारा 09
सिंधी मार्केट 09
कम्मू का बाग 09
पंचशील नगर 09
पटेल नगर भारत टॉकीज 08
आकाश नगर कोटरा 08
गरम गड्ढा रोड 08
टीला जमालपुरा 08
इंडस टाउन मिसरोद 07
वन ट्री हिल्स बैरागढ़ 07.