कोलार में आधी रात को चौथी मंजिल से गिरी लिफ्ट , चार लोग घायल

भोपाल। कोलार के दानिशकुंज स्थित एलीना सोसायटी में शुक्रवार की देर रात एक लिफ्ट चौथी मंजिल से गिर गई। घटना के वक्त लिफ्ट में छह लोग सवार थे, लेकिन इनमें से चार लोगों को चोट आई है। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। जानकारी के अनुसार बैंक मैनेजर विक्रम सिंह चंदेल (38) सोसायटी के थर्ड फ्लोर पर रहते हैं। शुक्रवार को उनका जन्मदिन था। इस दौरान बर्थ-डे पार्टी आयोजित की गई थी। इस पार्टी में शामिल होने के लिए उनके मामा ससुर जयसिंह समेत अन्य लोग पहुंचे थे। देर रात तक पार्टी चली। बताया गया है कि रात करीब एक बजे वापस लौटते समय विक्रम के मामा ससुर जय सिंह के साथ उनकी पत्नी, साली अनौखी चौहान, कर्णिका, शुभम और ओम लिफ्ट में सवार हुए। उन्होंने ग्राउंड फ्लोर पर जाने के लिए बटन दबाया। लेकिन लिफ्ट थर्ड फ्लोर से नीचे जाने की बजाए फोर्थ फ्लोर पर पहुंची। लेकिन वहां उसका गेट नहीं खुला, बल्कि लिफ्ट तेजी से नीचे की तरफ गई और सीधे ग्राउंड फ्लोर पर गिर गई। लिफ्ट गिरने से उसका दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में सभी लोग किसी तरह दरवाजा खोलकर बाहर आए। लिफ्ट में स्प्रिंग लगे होने का फायदा यह हुआ कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि जयसिंह की कमर में हल्की चोट आई है। अन्य लोगों को भी लिफ्ट में टकराने से चोटें आई हैं।