महिला प्रोफेसर को मुफ्त सर्विसिंग का दिया झांसा, कार लेकर गायब

भोपाल। कंपनी का कर्मचारी बनकर फ्री सर्विसिंग का झांसा देकर जालसाज महिला के घर से उनकी कार और मोबाइल लेकर गायब हो गया। पुलिस ने छह घंटे में न सिर्फ कार बरामद कर ली, बल्कि जालसाज और उसके साथी को गिरतार कर लिया है। मामला शाहपुरा क्षेत्र का है। मुख्य आरोपी के खिलाफ सतना में भी धोखाधड़ी का केस दर्ज है, जिसमें वह जमानत पर होने के कारण भोपाल आकर रह रहा था। गुलमोहर कॉलोनी निवासी शीना थॉमस (40) कॉलेज में प्रोफेसर हैं। 28 जून की शाम को जालसाज ने उन्हें फोन किया। उसने बताया कि कंपनी की तरफ से कारों की घर पर फ्री में सर्विस की जा रही है। शीना ने उसे सोमवार सुबह बुलाया। सोमवार को युवक उनके घर पहुंचा। उन्होंने युवक को कार की चाबी, रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार कार्ड तथा कंपनी का एप डाउनलोड करने के लिए मोबाइल फोन दे दिया और काम में लग गइ। कुछ देर बाद शीना ने देखा तो युवक मोबाइल और कार लेकर गायब हो चुका था।
अयोध्या नगर इलाके में मिली कार : घटना के बाद इंचार्ज थाना प्रभारी पूरनलाल अहिरवार ने एक टीम को कार की तलाश में लगाया। टीम ने महिला के मोबाइल की कॉल डिटेल निकालने के साथ ही मुखबिरों को सक्रिय किया और छह घंटे बाद टीम ने छत्रपति नगर में दीपक कुमार शर्मा (29) के घर दबिश दी और महिला की कार के कागजात और मोबाइल फोन बरामद कर लिया। उसके बाद उसके साथी चैतन्य कुमार (27) निवासी ए सेक्टर सोनागिरि को पकड़ा गया। इसके बाद कार अहिंसा विहार कालोनी स्थित एक खाली पड़े प्लॉट से जब्त की। आरोपी ने कार की नंबर प्लेट भी बदल दी थी। मुख्य आरोपी के खिलाफ सतना में दर्ज है केस आरोपी दीपक कॉल सेंटर पर काम करता था। जनवरी में वह नौकरी छोड़कर सतना चला गया और एक कार कंपनी के शोरूम में काम करने लगा। कंपनी में रीसेल के लिए आने वाली चार कारों को उसने बेच दिया था, जिस पर मार्च में उसके खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। सतना पुलिस ने गिरतार कर उससे तीन कारें बरामद की थीं।