मौसम में घुली ठंडक शहर के कई इलाकों में आधी रात के बाद तक नहीं आई बिजली

जबलपुर । आखिरकार मानसून को रहम आया और रविवार को दोपहर 3.30 बजे से 4.30 बजे तक तेज बारिश हुई। 1 घंटे में हुई बारिश को मौसम विभाग ने 18 मिमी मापा। इससे कुछ देर उमस से भी राहत मिल गई। चौतरफा शहर में पानी ही पानी नजर आया। बारिश सुबह से ही मूड बना रही थी और मामूली बूंदाबांदी होती रही। बाकी दिनों की तरह लोगों ने इसे भी मानसून का झटका माना और सामान्य कामकाज में लगे रहे। दोपहर बाद जैसे ही तेज बारिश हुई तो लोग आश्चर्य चकित भी रह गए। बारिश इतनी तेज थी कि कच्चे घरों में तो पानी भरा ही भरा पक्के मकानों में रहने वालों को भी आड़ी-तिरछी बौछारों का सामना करना पड़ा।
कई स्थानों पर हुई बिजली गुल
रविवार की शाम तेज आंधी के साथ बारिश ने शहर में कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित कर दी। कई स्थानों पर पेड़, होर्डिंग्स आदि गिरने से बिजली की आपूर्ति बाधित रही, कुछ स्थानों पर तो शाम के बाद बिजली आई। शहर के गढ़ा क्षेत्र में प्रेमनगर के पास विद्युत वायर टूटने का समाचार है, यहां देर रात बिजली आई। ऐसा बताया जाता है कि तार टूटने से शारदा चौक सहित गढ़ा स्थित छोटी बजरिया, काजी मोहल्ला के अनेक घरों में बिजली गुल हो गई। वहीं बिजली अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही तेज आंधी और बारिश हुई, फीडर से बिजली आपूर्ति बंद की गई थी, जिसे बाद में चालू कर दिया गया था, शहर के कुछ स्थानों पर शिकायतें थीं, जिन्हें तत्काल सुधार कार्य करके दुरुस्त कर दिया गया।
ऐसा रहा रविवार को मौसम का मिजाज
रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जो कि सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान26 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता 70 प्रतिशत रही। सूर्योदय सुबह 5.28 व सूर्यास्त शाम 7 बजे हुआ। हवाओं की दिशा दक्षिण-पूर्वी 6 किमी प्रति घंटे रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा व गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई गई है।