बड़े स्तर पर की जाए गैस पीड़ितों की जांच

बड़े स्तर पर की जाए गैस पीड़ितों की जांच

भोपाल। हाल ही में चार गैस पीडित संगठनों ने कोरोना संक्रमण और गैस पीड़ितों की मौत के बीच संबंध बताती अपनी स्टडी जारी की थी और इसके संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र भी लिखा था। इस स्टडी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घर घर जाकर हाई रिस्क गैस पीड़ितों की पहचान, जांच और सैंपलिंग कराने की बात कही है। यह काम अगले हते से शुरू होना है। गृह मंत्री के इस फैसले से गैस पीडित संगठन कुछ हद तक सहमत हैं, लेकिन उनका मानना है कि केवल डोर टू डोर सर्वे से हाई रिस्क गैस पीड़ितों की मदद नहीं हो सकती। इसके लिए गैस पीड़ित क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने और व्यापक स्तर पर उनकी जांच किए जाने की जरूरत है। बता दें, चार गैस पीडित संगठनों ने मिलकर बीते दिनों एक संयुक्त रिपोर्ट सार्वजनिक की थी। इसके मुताबिक भोपाल में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा गैस पीड़ितों पर बरपा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 13 जून तक जिले में 69 मरीजों की मौत कोरोना से हुई इनमें 45 लोग गैस पीड़ित थे।