जनरल प्रमोशन : छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

strike

जनरल प्रमोशन : छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

ग्वालियर। विद्यालय और महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को लॉक डाउन के चलते परेशान हो रहे छात्रों के लिए जनरल प्रमोशन की मांग को लेकर पार्टी कार्यालय में दो छात्र नेताओं ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष डा.देवेन्द्र शर्मा ने छात्रों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि छात्रों को जनरल प्रमोशन देना चाहिए। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने सोमवार को कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण विद्यालय और महाविद्यालय बंद होने से पढ़ाई बाधित होने और जर्नल प्रमोशन दिए जाने की मांग को लेकर श्रीमंत माधवराव सिंधिया कांग्रेस भवन पर छात्रो की अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठने वाले मिलन तिवारी, विश्वजीत भदौरिया सहित छात्रों का हौंसला बढ़ाया ओर कहा कि कांग्रेस आपके साथ है। इस अवसर पर सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण ख्याल रखा गया। डॉ देवेन्द्र शर्मा ने छात्रो को संबाधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन से बंद महाविद्यालय/विद्यालयो मे ंपढ़ने वाले छात्रो की पढ़ाई वाधित हुई है, मप्र शासन को तत्काल प्रभाव से विद्यालय/महाविद्यालय में अध्यनरत छात्रो का जर्नल प्रमोशकरना चाहिए। डॉ शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी की बीच परिक्षा कराई जाएगी जिससे कोरोना संक्रमण फैलाने की अत्याधिक आशंका है, इसलिए आवश्यक है कि शासन छात्रो की हित में विद्यालय महाविद्यालयों के अध्यनरत छात्रो को जर्नल प्रमोशन दे, छात्रों की अनिश्चित कालीन भूखहड़ताल एवं धरने की सूचना ईमेल द्वारा जिला प्रशासन को भेज दी गई है।

मांग करने वालों में ये रहे शामिल
छात्रो की मांग का समर्थन करने वालो में भूख हड़ताल स्थल पर प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, आईटी सेल अध्यक्ष तरूण यादव, पूर्व पार्षद विकास जैन संजय राठौर, मुनेन्द्र भदोरिया, संजीव दीक्षित, राहुल रावत, रोहित पाल, अजीत गोस्वामी, रिशु तौमर, संकल्प गोस्वामी, आशुतोष  शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, आकाश राजावत, सोरभ तिवारी, सांरष  तिवारी, सुरेश कुशवाह, रूपी खान, यतेन्द्र सिंह गुर्जर, प्रशांत , सोरभ दुबे सहित अनेक छात्र उपस्थ्ति थे।