ग्लोरी विला सहित अन्य स्थानों पर पानी की समस्या करवाई ठीक, लोगों ने दिया धन्यवाद
Get water problems

ग्वालियर। जल प्रदाय उपखंड मुरार द्वारा ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के उपायुक्त एपीएस भदोरिया के निर्देशन में कई क्षेत्रों में चौक पाइपलाइन को ठीक कर जल प्रदाय चालू किया गया। जिससे क्षेत्र के नागरिकों ने हर्ष व्यक्त कर निगम को धन्यवाद पत्र भी दिया। उपखंड मुरार के अंतर्गत ग्लोरी विला वार्ड 18, पीतल कारखाना के पास वार्ड 27 व सेल टैक्स भवन के पास सिटी सेंटर वार्ड 30 के अंतर्गत पाइपलाइन कई स्थानों पर ब्लॉक होने से कई क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंच पा रहा था। जिसमें वार्ड 18 स्थित की लोरी वाला की लाइन जीडीए की लाइन चौक थी, जिसे निगम अमले द्वारा खुलवाकर पानी की सप्लाई शुरू करवाई गई। वहीं क्षेत्र के ग्लोरी विला वार्ड नंबर 18 के नागरिकों व कॉलोनी के अध्यक्ष द्वारा इंजीनियर शैलेंद्र दीक्षित एवं उनकी टीम के साथ निगम का धन्यवाद दिया। इसी क्रम में जल प्रदाय उपखंड मुरार ने 7 स्थानों पर गंदे पानी आने की समस्या का हल किया, तो कई स्थानों से सैपल लेकर मोतीझील स्थित लैब में जांच हेतु पहुंचाय गया। साथ ही बीते 5 दिन में 1075 लोगों से 922638 रुपए जलकर जमा करवाया गया।