युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फोटो अपलोड करने वाला पकड़ा

crime

युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फोटो अपलोड करने वाला पकड़ा

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच की टीम ने युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके फोटो अपलोड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। विगत दिनों फरियादिया रानी (परिवर्तित नाम) द्वारा उसके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फोटो अपलोड करने के सबंध में एक शिकायती आवेदन एसपी नवनीत भसीन के समक्ष प्रस्तुत किया था। जिसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच की टीम को मामले की जांच के निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में क्राइम ब्रांच की टीम ने उक्त फर्जी फेसबुक आईडी को बंद कर अपराध शाखा में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। इसी दौरान क्राइम ब्रांच डीएसपी रत्नेश तोमर को ज्ञात हुआ कि उक्त आईडी आरोपी कृष्ण मुरारी पुत्र सर्वेश कुमार निवासी ग्राम अलापुर जिला फर्रूखाबाद, उप्र द्वारा बनाई गई है, जिसे क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी द्वारा मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने वाले क्राइम ब्रांच की टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।