लॉकडाउन में सोना ऑलटाइम हाई, 46 हजार के करीब

लॉकडाउन में सोना ऑलटाइम हाई, 46 हजार के करीब

नई  दिल्ली   सोमवार को बुलियन मार्केट में सोने- चांदी के रेट में उछाल देखने को मिला। गोल्ड 999 आॅल टाइम रिकॉर्ड बनाते हुए 753 रुपये उछाल के साथ 45954 पर पहुंच गया है। गुरुवार को सोने ने 45201 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच कर एक नया रिकार्ड बनाया था। सोमवार को यह रिकॉर्ड भी टूट गया। चांदी भी 270 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी होकर 42,990 रुपए पर पहुंच गई है। पिछले करीब एक साल में सोना 12 हजार रुपए महंगा हो चुका है।

 कारण ... कोरोना के चलते सोने के निवेश पर बढ़ा रुझान 

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिन में दो बार सोना- चांदी का रेट अपडेट करता है। एसो. दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक एसोसिएशन देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। वहीं वायदा बाजार में सोने की मांग में तेजी के सटोरियों ने सौदे किए, इसके साथ ही हाजिर मांग से भी सोने में तेजी आई है। कोरोना से निवेशकों का रुझान कीमती धातुओं की ओर बढ़ा है। इससे इनकी कीमतों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है।  सोना : 45,954 प्रति 10 ग्राम ,चांदी :42,990 प्रति किलोग्राम

आर्थिक सुस्ती में निवेशकों की पहली पसंद है सोना

आर्थिक सुस्ती के माहौल में सोना हमेशा ही निवेशकों की पहली पसंद बन जाता है, इसमें लगाए गए पैसे के डूबने की आशंका ना के बराबर होती है। ऐसे में जानकार मान रहे हैं कि जैसे-जैसे शेयर बाजार पर दबाव बढ़ेगा, सोना नया रिकॉर्ड बनाता जाएगा। अब जिस तरह से दुनियाभर के सेंट्रल बैंक ब्याज दरों को घटा रहे हैं, उससे सोने के दाम आगे और भी बढ़ने का अनुमान है।

52,000 रुपए पहुंच सकता है गोल्ड

वहीं इंडिया बुलियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता का अनुमान है कि निकट भविष्य में भारत में सोने का भाव 50,000 रुपए से ऊपर जा सकता है और यह 52,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक के स्तर को छू सकता है। उन्होंने कहा कि सोना संकट का साथी बनता है और जब आर्थिक आंकड़ों में गिरावट आएगी तो सोने के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ेगा।