सोने का भाव 47,884 रुपए प्रति 10 ग्राम, ग्राहक नदारद

सोने का भाव 47,884 रुपए प्रति 10 ग्राम, ग्राहक नदारद

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के हाजिर सराफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 47,884 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा कि तत्काल मंगलवार के कारोबार की वास्तविक दर उपलब्ध नहीं हैं। लंबे समय के बाद सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में हाजिर सराफा बाजार फिर से खुला। कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाऊ न के कारण हाजिर सराफा बाजार बंद थे। लॉकडाऊ लॉकडाऊन के कारण लगाए गए प्रतिबंधों में अब ढील दी गई है। दिल्ली के बाजार में चांदी का भाव 51,462 रुपए प्रति किग्रा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि भारत में धीमे धीमे खुदरा सराफा दुकानें खुल रही हैं हालांकि आभूषण विक्रेताओं को काफी कम ग्राहक मिल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव कमजोर यानी 1,718.4 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव नरमी के साथ 17.80 डॉलर प्रति औंस था।