लॉकडाउन में फंसा सामान रेलवे ने पहुंचाना शुरू किया

लॉकडाउन में फंसा सामान रेलवे ने पहुंचाना शुरू किया

भोपाल  लॉकडाउन के दौरान यात्री ट्रेनों का संचालन बंद है। ऐसे में 22 मार्च से पहले बुक किया गया लोगों का सामान जगह-जगह स्टेशनों पर फंसा पड़ा है। हालांकि अब रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि देशभर में संचालित पार्सल स्पेशल ट्रेनों में जगह खाली होने की स्थिति में लॉकडाउन से पहले का सामान भी गंतव्य के लिए भेजा जाए। रेलवे बोर्ड के इस आदेश के बाद भोपाल स्टेशन से बस्ती, बनारस, प्रयागराज, राजेन्द्र नगर, पटना, अनूपपुर, बिलासपुर, त्रिशूर, मदुरई, त्रिवेंद्रम, त्रिचनापल्ली आदि के लिए बुक हुईं 20 बाइक और जनरल गुड्स को धीरे-धीरे ट्रेनों में भेजा जाने लगा है। स्टेशन के चीफ पार्सल सुपरवाइजर सीपी पांडेय ने बताया कि कई शहरों से भोपाल की ओर भी सामान आना शुरू हो गया है। 21 अप्रैल को तीन बाइक और एक स्कूटी आ चुकी है। इन वाहन मालिकों को मोबाइल फोन पर सूचना दे दी गई है। लॉकडाउन खुलने के बाद ये लोग अपने वाहनों की डिलीवरी ले सकते हैं।

सामान ट्रेनों से भेजे जा रहे हैं

लॉकडाउन से पहले विभिन्न शहरों के लिए बुक हुआ सामान गंतव्य स्टेशनों के लिए पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए रवाना किया जा रहा है। इसमें 20 बाइक भी शामिल हैं। नवदीप अग्रवाल, सीनियर डीसीएम, भोपाल डिवीजन