गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने मुझे फोन कर मांगी माफी

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने मुझे फोन कर मांगी माफी

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने उनसे माफी मांगी है। हालांकि पिचाई ने उनसे किस बात के लिए माफी मांगी है ये ट्रंप ने साफ नहीं किया है। ट्रंप ने कहा कि मैं गूगल और गूगल कम्यूनिकेशन के लोगों को शुक्रिया कहना चाहता हूं, क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं जो मैंने शुक्रवार को कहा उन्होंने उसे सच कर दिया। बता दें ट्रंप ने कहा था कि गूगल 1700 इंजीनियर्स की मदद से कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग से जुड़ी वेबसाइट बना रहा है।

ट्रंप ने दिया था ये बयान

ट्रंप ने आगे कहा- गूगल के प्रमुख जो कि महान सज्जन व्यक्ति हैं उन्होंने मुझे फोन किया और मुझसे माफी मांगी। टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक-गूगल ने ट्रंप की माफी मांगने वाली बात पर कोई बयान नहीं दिया है। ट्रंप की ओर से भी यह साफ नहीं किया गया है कि पिचाई ने उनसे किसलिए माफी मांगी थी।