कोतवाली पाटन में फिर मिले पॉजिटिव संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 382पर

कोतवाली पाटन में फिर मिले पॉजिटिव संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 382पर

जबलपुर । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और जिला अस्पताल विक्टोरिया की ट्रू नॉट स्क्रीनिंग से शुक्रवार की रात मिली जाँच रिपोर्ट्स में कोतवाली तथा पाटन निवासी दो नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 382 पर पहुंच गया है। 64 एक्टिव केस हैं तथा अब तक 304 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 228 सस्पेक्टेड व्यक्तियों की निरानी स्वास्थ्य अमला कर रहा है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सामने आए नए संक्रमितों में बाजार वार्ड पाटन निवासी 50 वर्षीय पुरूष तथा कोतवाली हनुमानताल निवासी 55 वर्ष की महिला शामिल हैं। पाटन में संक्रमित मिला व्यक्ति अपने 78 वर्षीय वृद्ध पिता के संपर्क में आया था। वृद्ध पिता की मेडिकल कॉलेज हॉस्पिल से स्वस्थ होने के बाद शुक्रवार को ही छुट्टी हुई है। वहीं पॉजिटिव पाई गई कोतवाली निवासी महिला का पति दो दिन पहले संक्रमित पाया गया था। शुक्रवार को 223 सैम्पल जाँच के लिए भेजे गए और अब तक कुल 11,775 सैम्पल जाँच के लिए भेजे जा चुके हैं। अब तक भेजे गए पूल सैम्पल की संख्या 500 पर पहुंच गई है। 472 संस्थागत तथा 3595 होम क्वारेंटाइन हैं।

इन्हें किया गया डिस्चार्ज

नेताजी सुभाषचंद बोस मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल सुपर स्पेशलिटी कोविड वार्ड से शुक्रवार को 6 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। उनमें 60 वर्षीय छोटेलाल, 44 वर्षीय रानी अग्रवाल, 78 वर्षीय ओमकार प्रसाद अग्रवाल, 60 वर्षीय मुन्नी बाई, 17 वर्षीय वेद अग्रवाल तथा 19 वर्षीय विधि अग्रवाल शामिल हैं। इन सभी को आइसोलेशन अवधि पूर्ण करने के बाद घर जाने दिया गया है।