कोरोना संकट में राहत के बजाय जनता पर महंगाई थोप रही सरकार

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पेट्रोल- डीजल के दामों में वृद्धि पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि कोरोना संकट काल में जनता पर मंहगाई की दोहरी मार थोपी जा रही है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना महामारी के इस संकट काल में जनता को पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले करो में कमी कर राहत देने का समय है, लेकिन इस संकट काल में भी करों में बढ़ोतरी कर जनता पर महंगाई की दोहरी मार थोपी जा रही है।’ उन्होंने कहा, ‘एक तरफ कच्चा तेल सस्ता हो रहा है, वहीं पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल- डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर खुद के खजाने को भरने का काम किया। अब प्रदेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक 1-1 रुपए का अतिरिक्त कर बढ़ा दिया है।’ प्रदेश में पेट्रोल पर पूर्व में ही 33 प्रतिशत वैट, एक प्रतिशत सेंस व 3.5 रुपए अतिरिक्त कर लग रहा था। वहीं, डीजल पर 23 प्रतिशत वैट, एक प्रतिशत सेंस और 2 रुपए अतिरिक्त कर लग रहा था। अतिरिक्त करों में बढ़ोतरी से अब पेट्रोल और डीज़ल पर अभी तक का सर्वाधिक टैक्स हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने शिवराज सरकार पर कोरोना से निपट नहीं पाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना पर नियंत्रण के बजाय जनता को उसके हाल पर छोड़कर उपचुनाव में जुट गई है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10,000 के पार पहुंच गया है।