सरकार कैश मदद नदेकर अर्थव्यवस्था बर्बाद कर रही : राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कोरोना वायरस के संकट के समय लोगों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र की इकाइयों को नकद सहयोग नहीं देकर अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही है। उन्होंने दावा किया कि सरकार का यह रुख ‘नोटबंदी 2.0’ है। राहुल पिछले कई हतों से सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि गरीबों, मजदूरों और एमएसएमई को कैश मदद करें।