दूरदर्शन के जरिए सरकारी स्कूल के छात्रों ने पढ़ाई की

Government school students studied through Doordarshan

दूरदर्शन के जरिए सरकारी स्कूल के छात्रों ने पढ़ाई की

ग्वालियर सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं हैं, को पढ़ाने के लिए दूरदर्शन के जरिए कक्षाएं लगाना सोमवार से शुरू कर दी हैं। दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक हाईस्कूल और हायरसेकंडरी के छात्रों को दोपहर 3 बजे से सांय 4 बजे तक गणित विषय पढ़ाया गया। दूरदर्शन पर 30 मई तक छात्रों को पढ़ाया जाएगा। मंगलवार से गुरुवार तक दसवीं के छात्रों को गणित और बारहवीं के छात्रों को मंगलवार-बुधवार को गणित और गुरुवार को विज्ञान विषय पढ़ाया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूल के छात्रों को पढ़ाने के लिए वॉट्सएप पर शिक्षण सामग्री भेजी जा रही है।