सरकारी स्कूल जूम एम से पढ़ाएंगे

Will teach

सरकारी स्कूल जूम एम से पढ़ाएंगे

ग्वालियर।  सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं अभी वॉट्सएप और दूरदर्शन के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन अब शिक्षक जूम एप के जरिए भी छात्रों को पढ़ाएंगे। लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त जयश्री कियावत ने इसे लेकर कुछ दिन पहले हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में आदेश दिए थे। इसके तहत शिक्षकों को जूम एप के जरिए क्लास लेने को कहा गया है। जिन छात्रों के पास एंड्रॉयड मोबाइल हैं, केवल वही छात्र एप के जरिए पढ़ाई कर सकेंगे। बाकी के छात्रों को दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले शिक्षण कार्यक्रम के जरिए ही पढ़ाई करना होगी। बता दें कि निजी स्कूलों ने जून माह में छात्रों की क्लास जूम एप के जरिए लेने को लेकर अभिभावकों को मैसेज कर दिए हैं। कई मुद्दों पर आज चर्चा करेंगे: आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र लोकेश कुमार जाटव निजी स्कूलों में सत्र 20-21 में आॅनलाइन लॉटरी के जरिए प्रवेश, सत्र 16-17,17-18, 18-19 में फीस प्रतिपूर्ति के लंबित प्रकरण, डीजीलेप, सीएम राइज, निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण व अन्य मामलों पर जिला परियोजना समन्वयकों से सोमवार को सांय 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा करेंगे। शिक्षकों अब जूम एप के जरिए छात्रों की क्लास लेना होगी। इसे लेकर आयुक्त लोक शिक्षण ने आदेश दिए हैं।