क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त कराए सरकार
Government

ग्वालियर। शहर में क्षतिग्रस्त पड़ी सड़कों को सरकार दुरुस्त कराए। इसी मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा ने अपने समर्थक एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घासमंडी चौराहा पर दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने नगर निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने कहा कि इस समय ग्वालियर विधानसभा की सड़कें क्षतिग्रस्त पड़ी हैं। सड़कों पर गड्ढे हो रहे हैं। बारिश के मौसम में यह गड्ढे जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। उन्होंने नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन से कहा है कि इन्हें तुरंत दुरुस्त कराएं। अन्यथा नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ेगा। धरना देने वालों में अमर सिंह यादव, दर्शन मिश्रा, अहसान खान, विकास जैन, राजू भदौरिया, ब्लाक अध्यक्ष नवीन भदकारिया, मुनेन्द्र भदौरिया, अजीत गोस्वामी, अरमना कुरैशी सहित काफी लोग मौजूद थे।