सरकार की माली हालत खराब, 36 अफसरों की सुरक्षा पर 5 करोड़ खर्च करने की तैयारी

सरकार की माली हालत खराब, 36 अफसरों की सुरक्षा पर 5 करोड़ खर्च करने की तैयारी

भोपाल ।  मप्र सरकार की माली हालत खराब है, लेकिन मप्र रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में एमडी, ईएनसी सहित 36 अधिकारियों का रेगुलर स्टाफ है। इनकी सुरक्षा पर निगम 5 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है। यानी स्टाफ के कुल वेतन की आधी राशि सुरक्षा पर खर्च करने की तैयारी है। इसके लिए आरडीसी ने एक जून को टेंडर भी जारी किया है। ऑनलाइन निविदा मंगाई गई है। ऑफिस कार्य के लिए आउटसोर्स पर स्टाफ रखने तीन करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। यहां तक फोटोकॉपी और बाइंडिंग कार्य पर भी 5.55 लाख खर्च होंगे। अंदाजा लगाया जा सकता है कि निजी कारपोरेट ऑफिस की तरह इसका संचालन हो रहा है।

 आरडीसी में पदस्थ स्टाफ

मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी) में श्रीमन शुक्ला प्रबंध संचालक हैं। उनके अलावा ईएनसी की पोस्ट पर एसकेए जैदी सहित चीफ इंजीनियर एडीबी, चीफ इंजीनियर एनबीडी, चीफ इंजीनियर ओएमटी सहित पांच चीफ इंजीनियर कार्यरत हैं। साथ ही जीएम, डीजीएम, एजीएम स्तर के इंजीनियरों सहित कुल 36 का स्टाफ है। इनमें से कुछ इंजीनियरों की सेवाएं तो रिटायरमेंट के बाद संविदा पर भी ली गई हैं। इनमें राज्य प्रशासनिक सेवा के भी एक अधिकारी की सेवाएं ली गई हैं, जो कि भू-अर्जन आदि के मामले देखते हैं। वहीं आरडीसी में कंप्यूटर ऑपरेटर , डाटा मैनेजर आदि के पदों पर आउट सोर्स पर कर्मचारी रखे जाने हैं। हालांकि एमपी आरडीसी द्वारा सुरक्षा के लिए जारी किए गए टेंडर में कितने सिक्योरिटी गार्ड रखे जाएंगे या कितने कर्मचारी आउट सोर्स पर रख जाने हैं, इसका कोई उल्लेख नहीं किया गया है। इसके पहले जितने अधिकारी कार्यरत थे, वे नियमों के तहत काम करते थे।

ये हैं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ  डायरेक्टर्स का गठन किया गया है। इसमें डायरेक्टर के रूप में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव वित्त मनोज गोविल, प्रमुख सचिव फॉरेस्ट अशोक वर्णवाल, पीएस पीडब्ल्यूडी नीरज मंडलोई, पीएस नगरीय प्रशासन नीतेश व्यास, सचिव खनिज सुखवीर सिंह तथा एमडी श्रीमन शुक्ला शामिल ह

रसीव नहीं किया फोन

इस संबंध में बात करने के लिए एमपीआरडीसी के प्रबंध संचालक श्रीमन शुक्ला को फोन लगाया गया, तो उन्होंने फोन काट दिया। वहीं ईएनसी एसकेए जैदी से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।