राज्यपाल की हालत नाजुक लेकिन कंट्रोल में, सीएम ने लखनऊ पहुंचकर ली सेहत की जानकारी

राज्यपाल की हालत नाजुक लेकिन कंट्रोल में, सीएम ने लखनऊ पहुंचकर ली सेहत की जानकारी

भोपाल । मप्र के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक बनी हुई है, लेकिन नियंत्रण में है। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री सुहाष भगत ने लखनऊ पहुंचकर राज्यपाल के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मेदांता अस्पताल से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राज्यपाल की हालत नाजुक, पर नियंत्रण में है। वे इलेक्टिव वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने राज्यपाल के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद बताया कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य मंत्रियों और नेताओं ने फोन पर राज्यपाल के स्वास्थ्य की जानकारी ली ।