पत्रकार अर्णब गोस्वामी को बड़ी राहत, कोर्ट का दोनों FIR पर स्टे

मुंबई। वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। कोर्ट ने मंगलवार को अर्णब के खिलाफ दायर दो प्राथमिकियों को निलंबित कर दिया। पालघर में पीट- पीटकर हत्या के मामले और लॉकडाउन के बीच बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर प्रवासी श्रमिकों की भीड़ जमा होने के संबंध में कथित उकसावे और भड़काऊ टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ यह प्राथमिकियां दर्ज कराई गई थीं।