अनलॉक के बाद कम हुई मप्र में ग्रोथ रेट: शिवराज सिंह

भोपाल । मप्र में अनलॉक-1 के बाद कोरोना की वृद्धि दर में कमी आई है। 30 मई को मप्र में कोरोना की वृद्धि दर 3.01 प्रतिशत थी जो 16 जून को घटकर 1.7 प्रतिशत रह गई। विगत 12 मई को मप्र में कोरोना की वृद्धि दर 3.9 प्रतिशत थी। मप्र के अधिक संक्रमण वाले शहरों इंदौर, भोपाल तथा उज्जैन में कोरोना संक्रमण की ग्रोथ रेट में निरंतर कमी आ रही है। इंदौर की डबलिंग रेट 73.9 दिन, भोपाल का डबलिंग रेट 25 दिन तथा उज्जैन का 49.8 दिन रह गया है। यह जानकारी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को पीएम मोदी द्वारा मुख्यमंत्रियों के साथ की गई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान दी। इससे पहले पीएम मोदी के साथ चीन सीमा पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। पीएम मोदी ने कहा कि अब राज्यों को यह निर्णय लेना है कि अनलॉक फेज 2 कैसा हो। यह प्रसन्नता का विषय है कि हर राज्य आर्थिक विकास की गतिविधियों को तेजी देने का प्रयास कर रहा है। प्रतिबंध कम हो, गतिविधियां बढ़े, राज्य निर्माण एवं अधोसंरचना विकास को प्राथमिकता दें।