एच1 बी वीजा सस्पेंड कर सकते हैं ट्रंप, भारतीयों की टेंशन बढ़ेगी

एच1 बी वीजा सस्पेंड कर सकते हैं ट्रंप, भारतीयों की टेंशन बढ़ेगी

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एच1बी वीजा समेत रोजगार देने वाले अन्य वीजा निलंबित करने पर विचार कर रहे हैं। इसकी प्रमुख वजह अमेरिका में बढ़ती बेरोजगारी है। एच1बी वीजा के निलंबन से प्रभावित होने वाले देशों में भारत प्रमुख है, क्योंकि भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स इस वीजा की सबसे ज्यादा मांग करने वालों में से हैं। द वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक अमेरिकी सरकार अगले वित्त वर्ष में इस निलंबन को मंजूरी दे सकती है। अमेरिकी वित्त वर्ष एक अक्टूबर से शुरू होता है और तब नए वीजा जारी किए जाते हैं। अखबार ने एक अधिकारी के हवाले से यह खबर लिखी है।