बड़ा साइबर अटैक कर सकते हैं हैकर्स, भारत,सिंगापुर सहित 6 देश निशाने पर

बड़ा साइबर अटैक कर सकते हैं हैकर्स, भारत,सिंगापुर सहित 6 देश निशाने पर

नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से लगातार साइबर अटैक की खबरें आ रही हैं। कोरोना वायरस महामारी के बाद साइबर अटैक के मामलों में इजाफा हुआ है। अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत उन 6 देशों में शामिल है, जहां रविवार को एक बड़ा साइबर अटैक हो सकता है। नॉर्थ कोरिया के हैकर्स कोविड-19 थीम को हथियार बनाकर फिशिंग कैंपने कर सकते हैं। जेडडीनेट की शुक्रवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, लजारस ग्रूप द्वारा एक बड़ा साइबर अटैक किया जा सकता है। इस अटैक में 50 लाख से ज्यादा लोग और कंपनियां निशाने पर हैं। इनमें छोटे और बड़े कारोबार शामिल हैं। भारत, सिंगापुर, साउथ कोरिया, जापान, अमेरिका और ब्रिटेन में यह हमला हो सकता है।