फ्रीमूवी और वेब सीरीज से हैकिंग का खतरा

फ्रीमूवी और वेब सीरीज से हैकिंग का खतरा

लॉकडाउन से अब तक लोग अपना अधिकांश समय घरों में बिता रहे हैं। इस दौरान लोगों ने मनोरंजन के लिए फ्री वेब कंटेंट सर्च करना शुरू किया, लेकिन वे यह नहीं जानते कि फ्री वेब सीरीज और फ्री मूवी डाउनलोड की उनकी यह चाहत उन्हें साइबर वर्ल्ड में असुरक्षति बना रही है। इन दिनों टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल फ्री मूवी और वेबसीरीज डाउनलोड करने के लिए किया जा रहा है। सबसे अहम यह है कि इसमें जो भी कंटेंट है वह ओरिजिनल क्वालिटी है। मैकेफी साइबर सिक्योरिटी कंपनी ने हाल में एक रिपोर्ट जारी है, जिसके मुताबिक मर्दानी-2 और दिल्ली क्राइम की लिंक देने वाले डाउनलोड सबसे ज्यादा रिस्की हैं। मैकेफी ने ऐसी 10 मूवीज और 10 वेबसीरीज की लिस्ट जारी की है, जो कि सबसे असुरक्षित लिंक पर लेकर जाती हैं। इससे यूजर के पर्सनल डेटा से लेकर बैंक एकाउंट पासवर्ड और कंप्यूटर में स्टोर डाला लीक हो रहा है।

मार्च में लॉकडाउन शुरू हुआ तो 62 फीसदी बढ़ी डिजिटल पायरेसी

लॉकडाउन के दौरान ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लोगों ने लिया, लेकिन एक बड़े वर्ग ने फ्री कंटेंट हासिल करने के लिए टेलीग्राम का भी इस्तेमाल किया, क्योंकि इस प्लेटफॉर्म पर गुलाबो सिताबो से लेकर हाल में रिलीज सुष्मिता सेन की आर्या तक फ्री में डाउनलोड के लिए मिल रही है। फ्री कंटेंट डाउनलोड के पीछे हैकर्स की पूरी प्लानिंग होती है, जिसके लिए वे लिंक मेलवेयर डालते हैं ताकि यूजर के मोबाइल से जानकारियां चुराते रहें। डिजिटल पायरेसी एनालिस्टि ऑथरिटी मूसो के मुताबिक मार्च के आखिरी हते में फरवरी के मुकाबले भारत में आॅनलाइन फिल्म पायरेसी 62 फीसदी बढ़ी।