गर्मी से ज्यादा उमस कर रही हलाकान पारा फिर 40 के करीब

जबलपुर । गर्मी से ज्यादा उमस से हलाकान लोग अब प्री मानसूनी बारिश की राह देख रहे हैं जो आने का नाम ही नहीं ले रही है। मौसम विदों की भविष्यवाणी के अनुसार 10 जून से प्री मानसूनी बारिश की संभावना जताई जा रही थी मगर 10 जून में बिलकुल भी पानी नहीं गिरा। उलटे सूरज की तपन और उमस ने लोगों को पसीने की धार के बीच बेचैन रखा। वहीं पारे में दिन ब दिन बढोत्तरी हो रही है। बुधवार को पारा 40डिग्री को छूने के करीब पहुंच चुका है। उम्मीद जताई जा रही है कि शहर में 18 जून से मानसून सक्रिय हो सकता है। जिस गति से मानसून बढ़ रहा है उसे देखते हुए यह संभावना गलत नहीं है मगर वर्तमान हालात लोगों के लिए असहनीय होते जा रहे हैं। बुधवार को दिन भर सूरज की तपन बरकरार रही और उमस भी भरपूर रही। ऐसे में कामकाज के लिए निकले लोगों को सिर पर गमछा या कैप का सहारा लेकर ही निकलना पड़ा।
दिन रात एक समान
दिन में सूरज की तपन तो रात में उमस ने लोगों का चैन छीन रखा है। पारा भी दिन ब दिन ऊपर जा रहा है। गनीमत यह है कि हाल के दिनों में लगातार बढ़ी बिजली गुल की समस्या कुछ हद तक काबू में आई है और अब बिजली की ट्रिपिंग कम देखी जा रही है। ऐसे में कूलर,पंखों के सहारे जैसे तैसे दिन व रातें कट रही हैं।
ऐसा रहा बुधवार को मौसम का मिजाज
बुधवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य रहा। न्यूनतम तापमान26.7 डिग्री रहा जो कि सामान्य रहा। आर्द्रता63 प्रतिशत रही। सूर्योदय सुबह 5.24 व शाम 6.57 बजे हुआ। हवाओं की दिशा उत्तर-पश्चिमी रही जो कि5 किमी प्रति घंटे रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा व गरज -चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई गई है।