मॉडल स्कूल में कॉपियां जांचने पहुंचे आधे शिक्षक

भोपाल। एमपी बोर्ड के 12वीं के बचे हुए पेपर की आंसरशीटों का वैल्युएशन सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन बुलाए गए टीचरों में से आधे भी नहीं पहुंचे। मॉडल स्कूल टीटी नगर में बनाए गए वैल्युएशन सेंटर में 250 टीचरों को बुलाया, लेकिन लगभग 100 टीचर ही पहुंचे। पहले दिन लगभग 2000 आंसरशीट चेक हो सकी हैं। यही हाल अन्य जिलों के वैल्यूएशन सेंटरों का रहा। टीचरों ने सेंट्रल वैल्यूएशन का विरोध कर काली पट्टी बांधने की घोषणा की थी। लेकिन पहले दिन किसी ने नहीं बांधी। एमपी बोर्ड के 12वीं के शेष पेपरों की करीब 24 लाख कॉपियां चेक की जाना है। इसके लिए प्रदेश के 15 हजार टीचरों की ड्यूटी लगाई है। लॉकडाउन खुलने से एमपी बोर्ड ने लगभग 75 हजार आंसरशीटों को चेक करने होम वैल्युएशन की व्यवस्था की थी। राजधानी सहित प्रदेश में बढ़ रहे कोराना के आंकड़ों को देख टीचरों द्वारा विरोध जारी है।