खूनी संघर्ष में कटकर गिरा हाथ, 9 घंटे की सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने जोड़ा

नोएडा। पंजाब में एक एएसआई का कटा हुआ हाथ जोड़ने के बाद नोएडा के जेपी अस्पताल के चिकित्सकों ने भी 9 घंटे की सर्जरी के बाद युवक का कटा हाथ सफलतापूर्वक जोड़ दिया। आॅपरेशन सफल होने के पीछे डॉक्टर्स ने गोल्डन आॅवर्स को अहम बताया है। युवक को अभी 4 से 5 दिन तक अस्पताल में ही भर्ती रखा जाएगा। दो दिन पूर्व ग्रेटर नोएडा के कासना थाना अंतर्गत नियाना गांव में दो पक्षों के बीच रास्ते के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था। हमले में नियाना निवासी देवेंद्र का हाथ कटकर जमीन पर गिर गया, जबकि उसके चाचा बिजेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मंगलवार दोपहर परिजन नोएडा के जेपी अस्पताल पहुंच गए। प्लास्टिक सर्जन डॉ. सौरभ कुमार व अन्य प्लास्टिक सर्जन डॉ. आशीष राय के नेतृत्व में 5 सदस्यों वाली टीम ने हाथ को सफलतापूर्वक जोड़ दिया।