दक्षिण से दाखिल हुई खुशियां

भोपाल।मप्र की दहलीज पर खड़े मानसून ने रविवार को प्रदेश के दक्षिणी हिस्से से दस्तक दी। मानसून के आते ही जबलपुर, इंदौर और होशंगाबाद संभागों के जिलों में अच्छी बारिश हुई। हालांकि, भोपाल में मानसूनी आमद में 4 से 6 दिन का वक्त लगेगा। इधर, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान 15 जिलों में भारी बारिश और भोपाल सहित 10 संभागों के जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का अंदेशा जताया है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अगले 48 घंटों के दौरान मानसून प्रदेश के अन्य हिस्सों में आगे बढ़ेगा। बनी है द्रोणिका : मौसम वैज्ञानिक पीके साह ने बताया कि पूर्वी मध्यप्रदेश और नार्थ-ईस्ट राजस्थान पर ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। यहीं से एक द्रोणिका ईस्ट मध्यप्रदेश होते हुए गुजर रही है। यह सिस्टम बारिश के लिए उपयोगी साबित होगा। इस दौरान नार्थ मध्यप्रदेश में ज्यादा बारिश होने की संभावना है।