भाइयों संग हार्दिक ने शेयर की फोटो

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर क्रिकेट हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने बुधवार को एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस तस्वीर में वह अपने भाइयों के साथ कैरम बोर्ड खेलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने साथ ही हैशटैग भी इस्तेमाल किया- ‘पंड्या ब्रदर्स ‘ हार्दिक ने साथ ही लिखा,‘इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता कि भाइयों के साथ कैरम खेलें। बहुत सी यादें।’ तस्वीर में उनके सगे भाई कृणाल पंड्या भी बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि दो और शख्स साथ में बैठे हैं।