हार्डवेयर संचालक , एक ही परिवार के चार सहित 7 को निकला कोरोना

corona

हार्डवेयर संचालक , एक ही परिवार के चार सहित 7 को निकला कोरोना

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पूल सेंपलिंग बढ़ने के बाद कोरोना पॉजिटिव निकलने का सिलसिला भी जारी है। बुधवार को जिले में सांची दुग्ध संघ, हार्डवयेर की दुकान वाला एवं एक ही परिवार के चार लोग सहित कुल सात मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जीआरएमसी की लैब से 914 मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट जारी की गई जिसमें से 3 मरीजों को कोरोना निकला। इसके साथ ही जिला अस्पताल मुरार में ट्रूनेट मशीन से चल रही सेंपलिंग में 4 मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। जानकारी के मुताबिक शताब्दीपुरम में पूल सेंपलिंग में लिए गए सेंपल में एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं जिसमें माता-पिता एवं बहू-बेटा शामिल है। परिवार के दो सदस्य एक दिन पहले ही राजस्थान से लौटे थे। इसके साथ ही जेबी मंघाराम फैक्ट्री के बाद अब सांची दुग्ध संघ में कोरोना का संक्रमण फैल गया है, गोला का मंदिर स्थित दुग्ध संघ में काम करने वाले एक कर्मचारी की 45 वर्षीय पत्नी पॉजिटिव निकली है, मोतीझील पर हार्डवेयर की दुकान चलाने वाला व्यक्ति भी संक्रमित निकला है। इसके साथ ही जवाहर गंज डबरा में रहने वाली 36 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है , कुछ दिन पहले इनके पति कोरोना पॉजिटिव निकले थे।

85 कंटेनमेंट क्षेत्र सक्रिय हैं अभी

कोरोना के बढ़ते मरीजों के कारण कंटेनमेंट क्षेत्र भी बढ़ते जा रहे हैं। जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 312 तक पहुंचने के कारण कंटेनमेंट क्षेत्र भी बढ़ गया है। मालूम हो कि अभी भी कुल संदिग्ध मरीजों की संख्या 1593 है। संस्थागत क्वांरेटाइन 7431 तथा अब तक होम क्वांरेटाइन मरीजों की संख्या 59937 है। उधर ललितपुर कॉलोनी निवासी सतीश सिकरवार की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।

कर्मचारी को आया गश्त, रिकार्ड 1494 से अधिक के सेंपल
प्रशासन के दबाव में बुधवार को पूल सेंपलिंग के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की टीम में अनूप शर्मा नाम का एक कर्मचारी गश्त खाकर गिर गया। जिला अस्पताल की एमएमयूटी समान्य दिनों की तरह पूल सेंपलिंग के लिए गोले का मंदिर स्थित जेबी मंघाराम फैक्ट्री पहुंचे। यहां पर टीम ने पॉजिटिव मरीजों के सपंर्क में आए 400 लोगों के सेंपल लिए ही थे कि इंसीडेंंट कमांडर ने निर्देश दिए कि एक हजार से अधिक सेंपल लेने हंै, यह सुनकर कर्मचारी अनूप को चक्कर आ गए ह,ै जिसके बाद मौके पर मौजूद कर्मचारियों को हाथ-पांव फूल गए, जैसे-तैसे बाद में यह होश में आ गए है। इसके बाद फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के परिजनों सहित कुल 1494 लोगों के पूल सेंपल लिए गए। जानकारी के मुताबिक वीसी में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पूल सेंपलिंग बढ़ाई जाए, जिससे अधिक से अधिक लोगों को सेंपल लिए जा सके। ऐसी खबर है कि प्रशासन ने यह तय कि है कि आने वाले दिनों में शहर में हर रोज कम से कम 3 हजार लोगों के पूल सेंपल होंगे।