एचबीओ ने फिल्म ‘गॉन विथ द विंड’ मूवी लायब्रेरी से हटाई

एचबीओ ने फिल्म ‘गॉन विथ द विंड’ मूवी लायब्रेरी से हटाई

कैलीफोर्निया । एचबीओ मैक्स ने क्लासिक फिल्म गॉन विथ द विंड को अपनी मूवी लायबे्ररी से अस्थाई तौर पर हटा दिया है। नस्लीय समानता को को लेकर दुनिया भर में चल रहे आंदोलन के कारण एचबीओ को इस संबंध में बहुत से लोगों ने फोन किया था। अब जब भी यह फिल्म लायब्रेरी में वापस आएगी तो इसके साथ एक डिस्क्लेमर जुड़ा होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि गॉन विथ द विंड अपने जमाने की एक फिल्म है और इसमें अमेरिकन समाज में दुर्भाग्यवश व्याप्त कुछ जातीय एवं नस्लीय पूर्वाग्रहों को दिखाया गया है। ये नस्लीय तस्वीर उस समय भी गलत थी और आज भी गलत है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1939 में रिलीज हुई इस फिल्म को दस आॅस्कर अवार्ड मिले थे और यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।