सिम्स हॉस्पीटल का स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित

Health

सिम्स हॉस्पीटल का स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित

ग्वालियर। सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल द्वारा मंगलवार को पुलिस फोर्स के लिए स्वास्थ्य जागरूकता शिविर सुबह10 से दोपहर 2 बजे तक डीआरपी लाइन में आयोजित किया गया। जागरूकता शिविर का शुभारंभ एडीजी राजबाबू सिंह द्वारा किया गया। शुभांरभ के दौरान पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, एडिसनल एसपी सुमन गुर्जर, आरआई अरविन्द दांगी,सिम्स हॉस्पिटल के सीईओ मनोज कुमार, मैनेजर एडमिन नीलेश ईश्वरचन्द उपस्थित रहे। जागरूकता शिविर में सिम्स हॉस्पिटल के फिजिशियन डॉ अर्जित गुप्ता,हड्डी एवं जोड रोग विशेषज्ञ डॉ सुमित यादव एवं पुलिस हॉस्पिटल के डॉ अनुपम कुलश्रेष्ठ,डॉ विकास मल्होत्रा व डॉ वीना प्रधान के द्वारा सभी लोगों का परीक्षण किया गया। सिम्स हॉस्पीटल के नीलेश ईश्वरचन्द ने हॉस्पीटल में उपलब्ध करायी जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में बताया और कहा कि यह हॉस्पिटल एक मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल है और यह पुलिस विभाग के द्वारा अनुबंधित है जिसमें किसी भी विभाग में कैसलेस की सुविधा का लाभ सभी पुलिसकर्मी ले सकते है। साथ ही नीलेश ईश्वरचन्द ने बताया हॉस्पिटल के द्वारा सिम्स आयुष्मान हैल्थ हैप भी लॉच किया गया है इस एप को किसी भी एन्ड्रोइड फोन पर इस्टॉल किया जा सकता है।