स्वास्थ्य मंत्री ने सिम्स आयुष्मान हैल्थ एप का किया शुभारंभ
launch Ayushman Health App

ग्वालियर। डॉ नरोत्तम मिश्रा स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री मप्र शासन ने सिम्स हॉस्पीटल में आयुष्मान योजना के अंतर्गत इलाज ले रहे मरीज और डायलिसिस के मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उसके पश्चात् हॉस्पीटल में संचालित सभी विभागों का अवलोकन किया और हॉस्पीटल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की सराहना की। और कहा कि हॉस्पीटल के द्वारा बड़े शहरों की सुविधा ग्वालियर में उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिये प्रंबधन को बहुत-बहुत बधाई दी। इस अवसर पर मंत्री द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सिम्स आयुष्मान हेल्थ ऐप की लांचिंग की गई। इस ऐप को प्ले स्टोर के माध्यम से किसी भी एन्ड्रोइड मोबाईल में इस्टॉल किया जा सकता है। इसके द्वारा केन्द्र शासन द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना के अन्तर्गत विभागों कॉर्डियोलॉजी, नैफ्रोलॉजी,मेडिसन,यूरोलॉजी,हड्डी एवं जोड रोग,सर्जरी आदि विभागों में इलाज कराने हेतु रजिस्ट्रेशन करा सकते है। यह ऐप विशेषकर उन लोगों के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जो ग्वालियर के अलावा अन्य जिलों से इस हॉस्पीटल में आयुष्मान योजना के अन्तर्गत इलाज कराने आते है। डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना की सराहना की और कहा कि इस योजना से जो मरीज इसका लाभ ले रहे उन मरीजों के लिये यह आयुष्मान मोबाइल हेल्थ ऐप लाभदायी सिद्व होगा। इस अवसर पर सिम्स हॉस्पीटल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वर्मा, संचालक डॉ नीरज शर्मा जन विकास न्यासी डॉ अचला सहाय शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल माखीजानी, बंटी गौतम, दीपक शर्मा,सीइओ मनोज कुमार, अपर अधीक्षक अमित सिंह चौहान, जंडेल सिंह जादौन आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए।