वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की स्थापना एवं संचालन में हुआ भारी भ्रष्टाचार

वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की स्थापना एवं संचालन में हुआ भारी भ्रष्टाचार

जबलपुर । उत्तर मध्य क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने गुरूवार को पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया एवं अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ नगर निगम के प्रशासक एवं संभाग आयुक्त महेश चंद्र चौधरी से भेंट की एवं उन्हें कठौन्दा में संचालित हो रहे वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के लिए भूमि आवंटन एवं संचालन में हुए भ्रष्टाचार की पूरी जानकारी दी। श्री सक्सेना ने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की स्थापना हेतु भूमि के आवंटन सहित अन्य दस्तावेज सौंपते हुए बताया कि एस्सेल कंपनी द्वारा नगर निगम के साथ धोखाधड़ी कर स्थापना से लेकर आज पर्यंत तक भारी भ्रष्टाचार किया गया एवं इसमें नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की भी संलिप्तता है। वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की स्थापना हेतु ननि द्वारा एस्सेल कंपनी को कठौन्दा के पास जिस जमीन का आवंटन किया गया है वह ननि के स्वामित्व की है अत: जमीन एवं प्लांट का विक्रय एस्सेल ग्रुप द्वारा किया जा रहा है जो कि अवैधानिक है। उन्होंने मय प्रमाणों के सभी जानकारियां श्री चौधरी को उपलब्ध कराते हुए वेस्ट टू एनर्जी प्लांट हेतु जमीन के आवंटन, प्लांट के संचालन उपकरण एवं श्रमिकों की आपूर्ति में अनियमितता, कर्मचारियों के भविष्य निधि में हुए फजीर्वाड़े एवं जन स्वास्थ्य के साथ एस्सेल ग्रुप द्वारा किए गए खिलवाड़ सहित विभिन्न बिंदुओं पर कड़ाई से जांच की मांग की है।