इधर एमडी गए उधर कटौती का प्लान जारी

Here the MD went there and released the plan for deduction

इधर एमडी गए उधर कटौती का प्लान जारी

ग्वालियर। बिजली कंपनी के एमडी ने निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को निरंतर बिजली की स्पलाई दी जाए। एमडी शहर से वापस गए ही नहीं बिजली कंपनी ने व्यापाक क्षेत्र में पांच घंटे की कटौती की घोषणा कर दी। बिजली कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक राममंदिर फीडर के फालका बाजार, राम मंदिर, गस्त का ताजिया, नई सड़क, दाना ओली, मोचीओली, कैलाश टॉकीज, बावन पायगा, उदागी की पायगा, शेजवलकर की गली, चित्रगुप्तगंज, शक्कर कॉलोनी, साठे की गोठ, कैथवाली गली, कमल सिंह बाग के नाला किनारे क्षेत्र, पारदी मोहल्ला, अलीजा बाग कॉलोनी, बृज बिहार, गंगवाल फैक्ट्री, सूबे की गोठ, डलिया वाला मोहल्ला, अठ पहलू अखाड़ा, कर्नल साहब का ड्याूढ़ी, आर्दश कॉलोनी, रामदास घाटी, गेंडे वाली सड़क, घोसीपुरा, सत्यानारायण की टेकरी, गेंडेवाली सड़क, ओल्ड एंड न्यू शांति नगर, जौहर कॉलोनी, बावन पायगा, नई सड़क, शेख की बगिया आदि क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। इसी क्रम में रामाजी का पुरा, एबीरोड, निम्बा जी की खोह, हर्ष मेडिकल, शिव नगर, घोसी पुरा, कटी घाटी, गिर्राज मंदिर, जनकताल, जाधवकोठी, इस्लामपुरा, सुभाष नगर, पंचवटी कॉलोनी, पिंजारो की मस्जिद, हनुमान चौराहा, त्रिवेदी नर्सिंग होम तक, जीवाजी गंज, नागदेव गली, एबीरोड, सूबे की पायगा, रामद्धारा, हरे शिव, एबी रोड़, सातभाई की गोठ, टोपे वाला मोहल्ला, नारायण कॉलोनी, सांडे बाबा की बगिया, जच्चा खाना, बाई साई की परेड, लक्ष्मीगंज एबीरोड, प्रिया ब्रेड फैक्ट्री, नगर निगम वर्कशॉप, पाटनकर का बाड़ा, ढोली बुला का पुल, काका की बगिया, शमशान घाट रोड़ एवं निम्बाजी की खोह आदि जगहों पर बिजली गुल रहेगी। इसी क्रम में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक ही विनयनगर सेक्टर एक से चार तक, शब्दप्रताप आश्रम, मेंटल हॉस्पिटल, श्री बिहार कॉलोनी, जेल रोड, घास मंडी, फोर्ट व्यू, चंद्र नगर, कोटेश्वर रोड़, 33 केवी मोतीझील वाटर वर्क्स, संपूर्ण ट्रांसपोर्ट नगर, आनदं नगर , बदनापुरा, शंकरपुर, लक्ष्मीपुरम, किशनबाग,बारागांव, बारागांव, संपूर्ण इडस्ट्रियल एरिया एक एवं दो, गदाईपुरा क्षेत्र संजय नगर, श्रीकृष्ण नगर, मैदोवाई, बिरला नगर का क्षेत्र, रेयन कॉलोनी, जत्ती की लाइन चार से छह, गौसपुरा नंबर एक व दो, पटेल स्कूल, सुभाष नगर, मानसिंह, विद्यालय, राजामंडी, पुरानी पुलिस चौकी, सोडा का कुआ, रंगयाना, ठाकुर मोहल्ला, रानीपुरा, गोसपुरा नंबर एक मंगलेश्वर रोड, काशी नरेश की गली, भारद्धाज का बाड़ा, कानून गोयल मोहल्ला एवं सुनारन गली आादि क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।