तेज रफ्तार कार डिवाइडर में घुसी, युवती की मौत
accident

ग्वालियर। घाटीगांव थाना इलाके में एक तेज रफ्तार कार अचानक टायर फटने से अनियांत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसी, जिससे उसमें सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए तथा शव को पीएम हेतु अस्पताल पहुंचाने के उपरांत मामले को जांच में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक कार क्रमांक एमएच 04 एचवाय 0541 सोमवार सुबह तेज रफ्तार में शिवपुरी से ग्वालियर की ओर आ रही थी, जब वह सिमरिया तिराहे के पास पहुंची, वैसे ही अचानक कार का पिछला टायर फट गया, जिससे रफ्तार अधिक होने से कार लहराती हुई डिवाइडर में जा घुसी। इस हादसे में कार में सवार 20 वर्षीय सोाली पुत्री सुरजीत सावंत की मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य चार लोग घायल हो गए। हादसा देखकर जुटे लोगों से सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एवं शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। महाराष्ट्र से धौलपुर जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में घुस गई, जिससे उसमें सवार युवती की मौत हो गई, तथा अन्य लोग घायल हो गए। हमने शव का पीएम करवाकर मर्ग कायम कर लिया है।
महाराष्ट्र से धौलपुर जा रहे थे
पुलिस को जांच में पता चला है कि कार में महाराष्ट्र निवासी सावंत परिवार सवार था, जो महाराष्ट्र से धौलपुर जा रहे थे। हादसे में मृत सोनाली धौलपुर की रहने वाली है, जो महाराष्ट्र में अपने मामा के यहां रह रही थी। घटना के समय कार सोनाली के मामा का लड़का मोहित चला रहा था। माना जा रहा है कि लगातार गाड़ी चलाने से थकान के कारण संभवत: उसे झपकी लग गई होगी, जिससे यह हादसा हुआ है। घटना की जानकारी पाकर धौलपुर से मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।