उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों से मांगा परीक्षार्थियों का ब्यौरा, भेजे जा रहे हैं मैसेज
universities

ग्वालियर। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों से स्नातक तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेम की परीक्षा में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों के संबंध में जानकारी मांगी है। विभाग द्वारा छात्रों को 29 जून से शुरू हो रही परीक्षाओं को लेकर एसएमएस के जरिए जानकारी भेजी जा रही है। जीवाजी विवि में बुधवार को छात्रों की जानकारी भेजने के संबंध में अधिकारियों ने बैठक की। विश्वविद्यालयों को 8 जून तक जानकारी भेजना है। विभाग ने यूजी-पीजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई तक कराने के आदेश विश्वविद्यालयों को दिए हैं। यूजी-पीजी फाइनल ईयर की परीक्षाओं के अंक 20 तक आॅनलाइन अपडेट करने के निर्देश: जेयू कुलसचिव प्रो. आनंद मिश्रा ने संबद्ध कॉलेजों को स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं के आंतरिक मूल्यांकन, प्रोजेक्ट, वायवा और प्रायोगिक परीक्षाओें के अंक 20 जून तक आॅनलाइन अपडेट करने के निर्देश जारी किए हैं ताकि परीक्षाओं के रिजल्ट समय पर निकाले जा सकें।
छात्र वॉट्सएप और ईमेल के जरिए समस्या भेज सकते हैं
जेयू में छात्र समस्या के निराकरण के लिए पहुंच रहे हैं मगर इन्हें गार्डों द्वारा विवि के अंदर दाखिल नहीं होने दिया जा रहा है, जबकि जिन छात्रोें ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है, उन्हेें अधिकारियों द्वारा विवि में बुलाया जा रहा है ताकि शिकायत का निराकरण शिकायत बंद कराई जा सके। जेयू प्रशासन ने छात्रोें की समस्याओं का निराकरण के लिए गुरुवार को वॉट्सएप नंबर 7987589479, 9589992748 जारी किए हैं। छात्र समस्या से संबंधित आवेदन वॉट्सएप के जरिए भेज सकते हैं। इसके अलावा विवि ने वेबसाइट पर हेल्प मेल लिंक शुरू की है। छात्र ईमेल के जरिए आवेदन भेज सकते हैं।