हिमाचल: दसवीं में 94 फीसदी अंक लाने पर एसडीएम ने चपरासी की बेटी को १ दिन के लिए अपनी कुर्सी पर बैठाया

हिमाचल: दसवीं में 94 फीसदी अंक लाने पर एसडीएम ने चपरासी की बेटी को १ दिन के लिए अपनी कुर्सी पर बैठाया

कांगड़ा। एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल ने दसवीं की परीक्षा में 94 फीसदी अंक हासिल करने वाली अपने दμतर के चपरासी की बेटी को एक दिन की एसडीएम बनाया है। बेटी ने मेरिट में 34वां स्थान हासिल किया है। 14 साल की हिना ठाकुर सुबह 11 बजे से एसडीएम कांगड़ा की कुर्सी पर बैठी और दिनभर का कामकाज देखा। इस मौके पर एसडीएम जतिन लाल हिना के साथ मौजूद रहे। हिना ने आॅफिस की बैठकें एसडीएम के मार्गदर्शन में लीं, साथ ही जो भी लोग समस्याएं लेकर पहुंचे, उन्हें एसडीएम के मार्गदर्शन में सुलझा भी। हिना गुरुदत एंग्लो वैदिक स्कूल में पढ़ती हैं और मूल रूप से शिमला जिले की रहने वाली हैं।

हिना को सम्मान देने का ख्याल आया

एसडीएम जतिन लाल ने बताया कि मुझे दμतर के कर्मचारी ने बताया कि उसकी बेटी ने दसवीं में 94 फीसदी अंक हासिल किए हैं तो मुझे लगा कि उसे सम्मानित किया जाए। साथ ही उसे कॅरियर के बारे में गाइड किया जाए। बेटी हिना ठाकुर को जब सम्मानित करने के लिए कार्यालय बुलवाया तो उसने बताया कि वह आईएएस बनना चाहती है। फिर मैंने सोचा कि हीना को एक दिन की एसडीएम बनाया जाए।