हिजबुल मुजाहिद्दीन का सरगना सैयद सलाउद्दीन हमले में घायल

हिजबुल मुजाहिद्दीन का सरगना सैयद सलाउद्दीन हमले में घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन और यूनाइटेड जिहाद काउंसिल का सरगना सैयद सलाउद्दीन एक हमले में घायल हो गया है। गौरतलब है कि सलाउद्दीन ने कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए यूनाइटेड जिहाद काउंसिल का गठन किया था।

गैस सिलेंडर में विस्फोट

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के रावलपिंडी में सैयद सलाउद्दीन के आफिस के पास एक इमारत में गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट के कारण सैयद सलाउद्दीन भी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सेना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि सलाउद्दीन का इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना और आईएसआई सालों से भारत में आतंक फैलाने के लिए करती आई हैं।