ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चल रही हॉबी क्लासेस

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चल रही हॉबी क्लासेस
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चल रही हॉबी क्लासेस
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चल रही हॉबी क्लासेस
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चल रही हॉबी क्लासेस

I AM BHOPAL । लॉकडाउन के दौरान भोपाल में चल रही हॉबी क्लासेस भी 14 अप्रैल तक बंद हैं। अधिकांश क्लासेस जनता कर्फ्यू  की घोषणा के साथ ही बंद हो गई  हूँ ।  ऐसे में समर में इन क्लासेस को रेग्यूलर अटेंड करने वाले बच्चे खासे परेशान हैं। इसके अलावा कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जो पूरे साल इन हॉबी क्लासेस के रेग्यूलर स्टूडेंट हैं। बच्चों की परेशानी को देखते हुए अब इनके मेंटोर ने टेक्नोलॉजी को लर्निंग का जरिया बनाया है और घर बैठे ही व्हाटसएप ग्रुप और वीडियो क्लिप के जरिए बच्चों को सिखा रहे हैं। यही नहीं बच्चों को यदि कोई डिफिकल्टी आती है तो वह वीडियो कॉल के जरिए अपने टीचर से कनेक्ट होकर उसका हल पूछ लेते हैं। बात म्यूजिक की हो, डांस या आर्ट एंड  क्राफ्ट की लर्निंग का यह जरिया कोरोना इफैक्ट के बीच बच्चों और उनके पैरेंटस को राहत देने वाला साबित हो रहा है ।

स्काइप पर भरतनाट्यम क्लास

कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के मद्देनजर घरों में रह रहे बच्चों ने ऑनलाइन  माध्यम से पढ़ाई का तरीका निकाला है। इसके तहत शहर की वरिष्ठ भरतनाट्यम नृत्यांगना मंजूमणि हतलवलने युवा नृत्यांगनाओं की स्काइप के माध्यम से नृत्य की ऑनलाइन  क्लासेस ले रही है। मंजू ने बताया कि वो कईं दिनों से ऑनलाइन  प्लेटफॉर्म पर नृत्य की बारीकियों से नृत्यांगनाओं को शिक्षा दे रही है।  ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में मंजू एक समय में लगभग 7 से 10 शिष्याओं को ट्रेनिंग दे रही है। मंजू ने बताया कि यह ऑनलाइन  क्लास रोजाना दो सत्रो में संचालित होती है। -मंजू हतवलने, भरतनाट्यम नृत्यांगना

 दो घंटे रेग्यूलर वीडियो क्लास

एक साल से क्रिएशन क्लासेस में ड्राइंग और क्राफ्ट   मेकिंग सीख रही हैं। लॉकडाउन के बीच हितिका की टीचर भावना शर्मा ने बुधवार से ऑनलाइन  क्लासेस शुरू की है। वह यहां बच्चों से सीधे वीडियो कॉल के जरिए जुड़ कर उन्हें स्केचिंग और कलरिंग का तरीका सिखाती हैं और व्हाटसएप ग्रुप पर बच्चों के लिए होमवर्क ड्राइंग डालती हैं। यही नहीं बच्चों को मोटिवेट करने के लिए उनके द्वारा भेजे गई ड्राइंग को वह ग्रुप पर सांझा करती हैं और बेस्ट ड्राइंग को एप्रीशिएट करती हैं। -हितिका पंवार, स्टूडेंट

बच्चों का ना हो नुकसान

मैं गिटार और कैसियो की क्लासेस लेती हूं। लॉकडाउन के दौरान बच्चों की प्रैक्टिस पूरी तरह बंद हो गई थी। म्यूजिक-डांस या इस तरह की हर विधा बिना प्रैक्टिस के निखर नहीं पाती। इसे देखते हुए मैंने अब हर दिन गिटार और कैसियो लेसन के वीडियो बनाकर क्लास ग्रुप पर पोस्ट करती रहती हूं । इसके अलावा हर दो दिन में लाइव क्लास भी कंडक्ट कर रही हूं, जिससे बच्चों को गिटार और कैसियो की बारिकियां बता सकें और वे घर पर प्रैक्टिस कर सकें। - प्रिया माहेश्वरी, म्यूजिक टीचर

 प्रैक्टिस के लिए भेजे वीडियो

गोविंद गॉर्डन में रहने वाली प्रतिष्ठा सीठा सुरश्री कॉलेज से कथक की ट्रेनिंग ले रही हैं। प्रतिष्ठा की गुरु प्रगति श्रीवास्तव ने बच्चों की प्रैक्टिस को जारी रखने के लिए उनके कथक ईयर के हिसाब से अलग-अलग वीडियो ग्रुप में पोस्ट किए हैं। हर बच्चे को दिन में कम से कम एक घंटा इनकी प्रैक्टिस करने को कहा गया है। साथ ही बच्चों को भी हर हफ्ते अपना वीडियो मैडम को पोस्ट करना है, जिससे वह उनकी गलतियों को सुधार सकें। साथ ही प्रगति श्रीवास्तव बीच-बीच में लाइव चैट के जरिए भी बच्चों से बात करती हैं। -प्रतिष्ठा सीठा, स्टूडेंट